जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को हरा दिया हो लेकिन अबकी बार उनकी राह पहले जैसी आसान नहीं होने वाली है। तेजस्वी के तेवर बता रहें हैं कि वो इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं है।
एनडीए के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजद ने भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है। अब बुधवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान होगा। महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी के रूप में अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में क्या बड़ा होने वाला है
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महागठबंधन की जितनी अहम पार्टियां हैं उनके साथ हमारी बैठक हुई जिसमें सबने राय दी कि कल जो स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है उसमें अपना प्रत्याशी उतारा जाए। हम सबने सिवान से जीतकर आए सबसे अनुभवी अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि एनडीए ने विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार में 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी हैं वहीं 74 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है। नीतीश कुमार भले ही मुख्यमंत्री बन गए लेकिन उनकी पार्टी इस बार कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई और तीसरे नंबर की पार्टी बन गई।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					