Wednesday - 19 November 2025 - 2:02 AM

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण: दिवाली से पहले GRAP का स्टेज-1 लागू, कई पाबंदियां शुरू

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर खराब हो गई है। बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन GRAP का स्टेज-1 लागू कर दिया है।

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से जहरीली होने लगी है। प्रदूषण स्तर लगातार ‘खराब’ श्रेणी (AQI 211) में रहने के कारण कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP (Graded Response Action Plan) का स्टेज-1 लागू करने का फैसला लिया है।

अब दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियां लागू हो गई हैं, ताकि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने से रोके जा सकें। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदूषण स्तर अगले कुछ दिनों तक ‘खराब’ श्रेणी में बना रह सकता है।

 क्या बदलेगा GRAP-1 लागू होने के बाद?

  • सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना होगा।
  • 500 वर्गमीटर से बड़े प्रोजेक्ट्स को स्वीकृत डस्ट मैनेजमेंट प्लान का पालन अनिवार्य होगा।
  • एंटी-स्मॉग गन का उपयोग अनिवार्य किया गया है।
  • कूड़ा, पत्ते और अन्य अपशिष्ट सामग्री का खुला जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • कोयला और लकड़ी के ईंधन से चलने वाले होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे अब केवल बिजली या गैस का ही प्रयोग करेंगे।
  • डीजल जेनरेटरों का इस्तेमाल सीमित किया गया है — सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही अनुमति होगी।
  • प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी, जरूरत पड़ने पर जुर्माना या जब्ती की जाएगी।
  • ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख चौराहों पर लाल बत्ती पर इंजन बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं।
  • 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन सड़कों पर चलने पर प्रतिबंधित रहेंगे।

दिल्ली की हवा फिर ‘खराब’ श्रेणी में

मंगलवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 201 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19°C, जबकि अधिकतम तापमान 33°C के आसपास रहने की संभावना है।

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा की गति धीमी रही, तो प्रदूषण स्तर और बढ़ सकता है, जिससे आने वाले दिनों में GRAP का दूसरा चरण भी लागू करना पड़ सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com