
न्यूज डेस्क
बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संसोधन कानून और एनपीआर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग में गोलीबारी को लेकर ‘गोली मारना बंद करो, देश तोड़ना बंद करो’ के नारे लगाने लगे।
विपक्षी सांसद प्रश्न काल शुरु होने के बाद भी नारा लगाते रहे। ये लोग मांग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में आएं और पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दें।
हंगामा करते सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शांत कराने की कोशिश करते हुए कहा कि अपनी सीटों पर बैठेंगे तभी लोकतंत्र बचेगा।

यह भी पढ़ें : टैक्स दर कम और छूट खत्म करने पर सरकार ने क्या दलील दी
यह भी पढ़ें : सीतारमण के बजट पर आर्थिक जानकारों ने क्या कहा
लोकसभा में सीएए-एनआरसी नहीं चलेगा और लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के नारे भी लगे। राज्यसभा में भी यही दृश्य देखने को मिला।
राज्यसभा में तो हंगामे को देखते हुए एक घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी पर बहस के लिए नोटिस दिया था, लेकिन राज्यसभा के सभापति वेंकैय्या नायडू ने कहा कि इन मुद्दों पर पहले ही पर्याप्त बहस हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : स्वरा के फिर बदले स्वर, बोलीं-हमें गालियां दो और पाक को पद्मश्री
यह भी पढ़ें : CAA: IIT प्रोफेसर से एनआईए फिर करेगी पूछताछ
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					