लखनऊ। खेल सुविधाओं व खेल से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर चर्चा के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह से उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की।
इस मुलाकात में पदाधिकारियों ने अपने खेल से जुड़े विभिन्न मुद्दो व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की और विचार विमर्श किया।

इस मुलाकात में भारतीय जनता पार्टी सरकार में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हो रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए धन्यवाद दिया गया। खेल संघ पदाधिकारीयों ने पूर्ण बहुमत से दोबारा भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए और लखनऊ लोकसभा से लखनऊ के जनप्रिय सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारी बहुमत से जीताने के लिए समर्थन दिया।
इस प्रतिनिधमंडल में लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आनंद किशोर पांडेय सहित उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश कराटे संघ के सचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, उत्तर प्रदेश आत्या-पात्या संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, लखनऊ जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव डा. सुधा बाजपेयी सहित वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच मोहम्मद नदीम भी मौजूद रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
