Monday - 12 January 2026 - 2:33 PM

T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश के मुकाबलों का वेन्यू बदल सकता है BCCI!

जुबिली स्पेशल डेस्क 

नई दिल्ली। T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मुकाबलों का स्थान बदलने की संभावना सामने आई है। BCCI के सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश के ग्रुप मैच अब कोलकाता और मुंबई की जगह साउथ इंडिया के शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं। इसके लिए सबसे संभावित शहर चेन्नई और तिरुवनंतपुरम बताए जा रहे हैं।

इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। शुरुआती शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश के सभी ग्रुप मुकाबले कोलकाता और मुंबई में निर्धारित थे।

क्यों बदल सकता है वेन्यू?#

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट होने की संभावना कम है। बड़ी संभावना यह है कि मैच साउथ इंडिया में कराए जाएँ।

इसका एक प्रमुख कारण BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच पिछले विवाद को माना जा रहा है। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में BCCI ने IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया था। इसके जवाब में BCB ने ICC को ईमेल कर T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग की थी। बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार करते हुए सुरक्षा संबंधी चिंता जताई थी।

हालांकि, ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकाबलों का वेन्यू बदलना BCCI के फैसले के तहत हो सकता है, न कि सिर्फ बांग्लादेश की मांग पर।

  • बांग्लादेश का मौजूदा शेड्यूल
  • 7 फरवरी: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता
  • 9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली, कोलकाता
  • 14 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
  • 17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल, मुंबई

इन मुकाबलों का स्थान बदलने की स्थिति में बांग्लादेश को साउथ इंडिया के शहरों में खेलना पड़ सकता है, ताकि सुरक्षा और लॉजिस्टिक दोनों का ध्यान रखा जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com