जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में एक अपहृत किशोरी के धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि देवबंद के काजी शौकत ने इस बालिका का जबरन धर्म परिवर्तन किया और अपह्त आमिर कुरैशी के साथ उसका जबरन निकाह कर दिया। बालिका का नाम बदलकर सोनिया रख दिया।

पुलिस ने देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी सलमान देवबंद के ही मोहल्ला साहजीलाल निवासी साजिद फैज, गुफरान, शौकत समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने कोर्ट मेरिज कराने के प्रयास में किशोरी को प्रयागराज के एक होटल से बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
