स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिछले काफी समय से कोरोना वायरस की चपेट में रहने वाली कनिका कपूर की शनिवार को पांचवीं बार कोरोना की जांच की गई।

रिपोर्ट निगेटिव बतायी जा रही है लेकिन अभी उन्हें संक्रमण मुक्त अभी नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोबारा जांच निगेटिव आने पर ही संक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार चार रिपोर्ट में कोरोना वायरस पाया गया था लेकिन पांचवीं रिपोर्ट के निगेटिव आने से कनिका व परिवारजन ने राहत की सांस ली।
बता दें कि कनिका कपूर लंदन से लखनऊ आकर दो पार्टियों में शामिल हुई थी और इसी दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को राजधानी में फैलाया है। इस वजह से उनपर लापरवाही करने का आरोप भी लगा और कई केस दर्ज भी हुआ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
