Monday - 19 January 2026 - 8:45 AM

गंभीर की कोचिंग में टूटे रिकॉर्ड, लगातार सीरीज हार से टीम इंडिया पर सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। माना जा रहा था कि मैदान पर जिस आक्रामक सोच और विजयी मानसिकता के लिए वह जाने जाते हैं, वही असर टीम इंडिया में भी दिखाई देगा।

लेकिन हकीकत इसके उलट नजर आई। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को एक के बाद एक ऐसी हारों का सामना करना पड़ा, जिसने पिछले कई वर्षों में बनाए गए मजबूत रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप की खिताबी जीत बड़ी उपलब्धियां रहीं, लेकिन इसके अलावा आए नतीजों ने गंभीर सवाल भी खड़े किए।

टेस्ट क्रिकेट में भारत को 12 साल बाद पहली बार घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 25 साल में पहली बार टीम इंडिया को घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जो भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शर्मनाक माना गया।

रविवार (18 जनवरी) को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 41 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत में न्यूजीलैंड की पहली वनडे सीरीज जीत थी। इससे पहले 2024 में कीवी टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच चुकी थी, जो उनकी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीत थी।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में टूटे बड़े रिकॉर्ड

  • अगस्त 2024: 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी
  • 1988 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई
  • नवंबर 2024: 2012 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारी
  • नवंबर 2024: 2000 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप
  • अक्टूबर 2024: घरेलू टेस्ट में अब तक का सबसे कम स्कोर (46 रन)
  • नवंबर 2025: रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट हार
  • पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह नहीं बना सके
  • 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई
  • न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू वनडे सीरीज हारी

पिछले कोचों के कार्यकाल में जिन रिकॉर्ड्स को वर्षों की मेहनत से संजोकर रखा गया था, वे गौतम गंभीर के दौर में एक-एक कर टूटते चले गए। यही वजह है कि इन नतीजों ने भारतीय फैंस को गहरी निराशा में डाल दिया है और टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com