जुबिली न्यूज डेस्क
120 साल के इतिहास में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मतदान हुआ है और वह भी तब जब अमेरिका कोरोना महामारी की से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
अमेरिका का यह राष्ट्रपति चुनाव काफी अलग रहा है। पहला महामारी के दौर में चुनाव हुआ दूसरा यह चुनाव अब तक का दुनिया का सबसे महंगा चुनाव साबित हुआ। और अब मतदान के मामले में अमेरिका के मतदाताओं ने एक नया रिकार्ड।

यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी, भारत और कुपोषण
यह भी पढ़ें : क्या भारत वाकई भूखा है ?
अमेरिका में बीते दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया है। इस बार साल 1900 के बाद सर्वाधिक मतदान हुआ है।
चुनाव पर नजर रखने वाली साइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस साल 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। उनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने मतदान किया। आने वाले सप्ताह में यह संख्या और बढ़ सकती है।
3 नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान हुआ, जो साल 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। वर्ष 1900 के राष्टï्रपति चुनाव में 73.7 फीसदी मतदान हुआ था।
यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रमुख एवं फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी मैकडॉनल्ड ने कहा कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में 120 वर्षों में मतदान दर सर्वाधिक रही।
यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के मुताबिक मिनेसोटा और मेन में इस वर्ष सर्वाधिक 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद आयोवा में यह 78.6 प्रतिशत रहा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेन और आयोवा से जीते हैं और मिनेसोटा से बाइडेन ने जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : इस दीवाली ग्रीन पटाखे, न माने तो चलेगा मुकदमा
यह भी पढ़ें : जो बाइडेन भी समझते हैं भारत के साथ मैत्री का महत्व
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
