Thursday - 4 September 2025 - 11:14 AM

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 888 अंक उछला, निफ्टी 24980 पर पहुंचा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 888 अंकों की छलांग लगाकर 81,456 पर खुला, जबकि निफ्टी 265 अंकों की बढ़त के साथ 24,980 पर कारोबार करता नजर आया।

GST रिफॉर्म्स से शेयर बाजार में उत्साह

बुधवार को हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया।

  • अब केवल दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% रहेंगे।

  • 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए।

  • लग्जरी और सिन गुड्स के लिए अलग से 40% का स्पेशल स्लैब होगा।

सरकार का मानना है कि यह सुधार उपभोग और निवेश दोनों को बढ़ावा देगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री का ‘डबल गिफ्ट’

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रिफॉर्म का संकेत देते हुए कहा था कि दिवाली से पहले जनता को “डबल गिफ्ट” मिलेगा।
इस फैसले से आम लोगों को रोजमर्रा की चीजें सस्ती मिलेंगी और कारोबारियों के लिए GST प्रक्रिया आसान होगी।

टॉप गेनर्स: M&M, बजाज फाइनेंस, आईटीसी

सुबह के कारोबार में कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

  • M&M – 6.73% की तेजी

  • बजाज फाइनेंस – 4.70% की बढ़त

  • बजाज फिनसर्व – 3.07% ऊपर

  • आईटीसी – 2.26% चढ़ा

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर – 2.13% की बढ़त

टॉप लूजर्स: टाटा स्टील और रिलायंस

तेजी के बीच कुछ शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली।

  • इटरनल – 0.75% गिरा

  • टाटा स्टील – 0.36% की गिरावट

  • रिलायंस – 0.31% नीचे

  • एचसीएल टेक – 0.27% की गिरावट

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

विशेषज्ञों का मानना है कि GST रिफॉर्म्स से मांग और खपत बढ़ेगी, जिससे कॉर्पोरेट कमाई में इजाफा होगा। यही वजह है कि बाजार ने इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com