
जुबिली न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बने जबकि एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनाये गए।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार की अहम भूमिका मानी जा रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देवेन्द्र फडणवीस को दोबारा सीएम बनवाने में धनंजय मुंडे की भूमिका अहम है।

बता दें कि बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनाने में धनंजय मुंडे ने चाणक्य की भूमिका निभाई है। शुक्रवार शाम को उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इसके बाद अजित पवार के साथ मिलकर सरकार गठन का प्लान तैयार किया गया।
महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले कोई और नहीं बल्कि धनंजय मुंडे हैं। धनंजय मुंडे बीजेपी के पूर्व दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं। पंकजा बीजेपी की पिछली सरकार में मंत्री थीं।
इस बार के विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को 30 हज़ार से ज्यादा वोटों से हराया। करियर की शुरुआत में धनंजय बीजेपी के यूथ विंग के नेता थे। हालांकि साल 2012 में वह बीजेपी छोड़कर एनसीपी से जुड़ गए थे। ऐसे में दोनों ही नेताओं के बीच वह आसानी से पुल का काम कर सके।
यह भी पढ़ें : ‘मुझे आप नहीं तुम कहिए, आप से दूर का लगता है रिश्ता’
यह भी पढ़ें : ईडी का डंडा-महाराष्ट्र का फंडा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
