न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक बनाई गई हैं। अभी तक इस पद का प्रभार उद्धव ठाकरे संभाल रहे थे।
गौरतलब है कि मुखपत्र सामना की स्थापना 23 जनवरी 1988 को बाला साहब ठाकरे ने की थी और वो इसके संस्थापक संपादक थे। उनके बाद इसका प्रभार उद्धव ठाकरे ने संभाला था।
जब उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस समय उन्होंने संपादक पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद से अभी तक इस पद पर कोई नहीं था। लेकिन अब रश्मि उद्धव ठाकरे ने सामना के संपादक का कार्यभार संभल लिया है। इस बदलाव को आज सामना के संस्करण के पहले पेज पर भी देखा जाता है।

वहीं, दूसरी तरफ रश्मि ठाकरे का सामना का संपादक बनने को राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़ा जाने लगा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब ठाकरे परिवार की बहू ने सामना का संपादक बनकर शिवसेना के अंदर कोई बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही है।
सामना के फूटनोट में संपादक का नाम रश्मि उद्धव ठाकरे छपा है जबकि कार्यकारी संपादक के रूप में संजय रावत हैं। गौरतलब है कि सामना मुखपत्र मराठी के साथ साथ हिंदी में प्रकाशित होता है। हिंदी संस्करण में इसका प्रकाशन 23 फरवरी 1993 से प्रकाशित होता है।
अपने निधन तक बाला साहेब सामना में लेख लिखते रहे। उनका निधन 17 नवंबर 2012 को हुआ था उसके बाद से उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के साथ सामना की भी कमान संभाल रखी थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

