लखनऊ। रासफिल अकादमी ने मोंटफोर्ट कॉलेज महानगर में आयोजित अंतर विद्यालयी (अंडर -14) टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सेंट कैलेयर्स को 8 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (टीबीसीएएल) के तत्वाधान में दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को हुए फाइनल में सेंट कैलेयर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 36 रन ही बना सका। जवाब में रासफिल अकादमी ने 4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आनंद किशोर पांडेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) व विशेष अतिथि ब्रदर टीटी मैथ्यू (उप प्रधानाचार्य मोंटफोर्ट कॉलेज) व एहसान ज़ैदी (चेयरमैन, टीबीसीएएल) ने पुरस्कार बांटे।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रिंस, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अस्तित्व व सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक कामरान चुने गए। इस अवसर पर टीबीसीएएल के अध्यक्ष आजम खान, सचिव मुशाहिद खान, आयोजन सचिव संदीप वर्मा व संयुक्त सचिव विजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
