जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र इन दिनों सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। भले ही वहां पर इस वक्त शिंदे सीएम के तौर पर काम करे हो लेकिन वहां पर सियासी घमासान अब और तेज हो गया।
इतना ही नहीं शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। खबरें तो यहां तक चल रही है कि वहां एनसीपी नेता अजित पवार अपनी पार्टी के खिलाफ जा सकते हैं और बगावत कर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। हालांकि अजित पवार की इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया है।
एनसीपी कार्यकर्ताओं की आज घाटकोपर में आयोजित बैठक हो रही है लेकिन उससे पहले विवाद तब पैदा हो गया जब इस बैठक में अजित पवार का नाम गायब है।

इस बैठक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार संबोधित करेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख और अदिति तटकरे समेत विपक्ष कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट से अजित पवार का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
वहीं एनसीपी की तरफ से सफाई दी गई और कहा गया है कि जिस समय यह बैठक आयोजित की गई है, उस समय अजित पवार पुणे में होंगे।
अजित पवार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पीडीसीसी बैंक कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस लाइव में कहा कि कोई गलतफहमी न पालें कि मुंबई में हो रहे एनसीपी के अधिवेशन से मुझे साइडलाइन कर दिया गया है। मेरे प्रोग्राम लॉन्ग बैंक शेड्यूल थे। आज शाम होने वाला इंटरव्यू भी लॉन्ग बैंक में होना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				