लखनऊ। द्वितीय प्रिसीजन रैपिड चेस टूर्नामेंट के पांचवे तथा अन्तिम चक्र में शिवम पांडेय को रुख एंडिंग में शिकस्त देते हुए स्कन्द त्रिपाठी ने 4.5 अंको सहित खिताब पर कब्जा जमा लिया। एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना को हरा कर स्टडी हाॅल स्कूल के पृथ्वी सिंह 4 अंको सहित द्वितीय स्थान पर रहे। यद्यपि अर्जुन सिंह ने भी सनी कुमार सोनी को हरा कर 4 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक के चलते उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पडा। 3.5-3.5 अंक लेकर पवन बाथम तथा मेधांश सक्सेना क्रमशः चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे।
![]()
अंडर 12 आयु वर्ग में सीएमएस महानगर के आर्यन पाण्डेय 3.5 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सेंट फ्रांसिस कालेज के अक्षिन श्रीवास्तव तथा लार्माट कालेज के अर्थव रस्तोगी को क्रमशः दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 16 आयु वर्ग में सी0एम0एस0 महानगर के अनुभव सिंह, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर तथा आकाश त्रिपाठी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। बेस्ट गर्ल का खिताब लामार्ट की सिमरन साधवानी को मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
