जुबिली न्यूज डेस्क
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बीच एक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। रणवीर अब फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी डॉन 3 का हिस्सा नहीं रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर की रिलीज के तुरंत बाद रणवीर को डॉन 3 की तैयारी शुरू करनी थी, लेकिन अब फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है और रणवीर इससे बाहर हो चुके हैं।

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि धुरंधर की अपार सफलता के बाद रणवीर सिंह को यह पूरी तरह साफ हो गया है कि वह आगे किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। रणवीर अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
लगातार गैंगस्टर फिल्मों से दूरी चाहते हैं रणवीर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रणवीर लगातार गैंगस्टर जोनर की फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। चूंकि धुरंधर पहले ही इस जॉनर में उनकी मजबूत पहचान बना चुकी है, इसलिए उन्होंने डॉन 3 से दूरी बनाने का फैसला किया। यही वजह है कि रणवीर ने जय मेहता से फिल्म प्रलय की शूटिंग पहले शुरू करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार, रणवीर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं और तय प्लान से पहले ही इसकी शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके लिए वह खुद अपने डेट्स और शेड्यूल को भी मैनेज कर रहे हैं।
डॉन 3 के लिए नए लीड एक्टर की तलाश
रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद अब डॉन 3 के मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गए हैं। लक्ष्य है कि जनवरी 2026 के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सके।
ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा: आरोप लगाने से पहले शपथ पत्र देने का निर्देश, अध्यक्ष सतीश महाना का सख्त रुख
गौरतलब है कि डॉन 3 में कृति सेनन के लीड एक्ट्रेस होने की चर्चा भी तेज है, हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
