Saturday - 25 October 2025 - 10:28 PM

रणजी ट्रॉफी: UP के स्पिनर्स का जलवा, पहले दिन ही ओडिशा पर भारी पड़ा उत्तर प्रदेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से ओडिशा की टीम को 243 रनों पर ढेर कर दिया।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ओडिशा के कप्तान शुभ्रांशु सेनापति का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। यूपी के तेज गेंदबाजों और फिर स्पिन तिकड़ी ने मेहमान टीम को टिकने नहीं दिया।

ओडिशा के कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन यूपी के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। शिवम मावी ने अपने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक (4) को विकेटकीपर आर्यन के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद मावी ने विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद (4) को भी पवेलियन भेजा। कप्तान शुभ्रांशु सेनापति (3) को कुनाल त्यागी ने क्लीन बोल्ड कर ओडिशा की पारी को शुरुआती झटका दिया।

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद संदीप पटनायक (53) और गोविंदा पोद्दार (64) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

स्पिन तिकड़ी का कहर

मगर इसके बाद शिवम शर्मा, विप्रराज और प्रशांतवीर की फिरकी का जादू चल गया।शिवम शर्मा ने सबसे पहले संदीप को करन शर्मा के हाथों कैच कराया, फिर राजेश धूपर (0) और गोविंदा पोद्दार (64) को एलबीडब्ल्यू कर ओडिशा की कमर तोड़ दी। विप्रराज ने सुनील (2) और बादल (0) को पगबाधा आउट किया।

जबकि रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए प्रशांतवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजेश मोहंती (48) और सुमित शर्मा (1) को आउट कर मेहमान टीम को समेट दिया।

ओडिशा के लिए संबित (59)* एकमात्र बल्लेबाज रहे जो अंत तक क्रीज पर टिके रहे। पूरी टीम 77.1 ओवर में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

यूपी की मजबूत शुरुआत

दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने बिना कोई विकेट खोए 7 ओवर में 17 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (6) और माधव कौशिक (9) नाबाद लौटे। पहली पारी के आधार पर यूपी अब भी 226 रन पीछे है, लेकिन मैच पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।

गेंदबाजों का प्रदर्शन

  • शिवम मावी: 13 ओवर, 46 रन, 2 विकेट
  • कुनाल त्यागी: 11 ओवर, 29 रन, 1 विकेट
  • शिवम शर्मा: 21 ओवर, 65 रन, 3 विकेट
  • विप्रराज: 12 ओवर, 39 रन, 2 विकेट
  • प्रशांतवीर: 3.1 ओवर, 1 रन, 2 विकेट

ग्रीन पार्क की जिस पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बताया गया था, उस पर यूपी के गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन और वैरिएशन से कमाल करते हुए पहले दिन ही मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com