जुबिली स्पेशल डेस्क
हिमांशु राणा (114) और अंकित कुमार (77) रन की बदौलत हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 242 रन का स्कोर बनाए। हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहली बार लखनऊ के स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले को लेकर स्थानीय दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। हरियाणा के सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल को यश दयाल ने नौ रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर यूपी को पहली सफलता दिलाई। उस वक्त हरियाणा का स्कोर सिर्फ दस रन ही था।
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मयंक शांडिल्य (05) रन के स्कोर पर निगम ने हरियाणा को 25 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद हिमांशु राणा (114) और अंकित कुमार (77) ने तीसरे विकेट के लिए 178 रन की मजबूत साझेदारी कर यूपी के गेंदबाजों की मुश्किले जरूर बढ़ा दी थी लेकिन इसके बाद यूपी के गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की।

दोनों की जोड़ी को तोड़ने का पूरा श्रेय शिवम शर्मा जाता है जब हिमांशु राणा को शिवम शर्मा ने 114 रन के स्कोर पर पावेलियन भेजा। उन्होंने 176 गेदों का सामना करने हुए 14 चौके व एक छक्के जड़े। इसके बाद अंकित कुमार (77) को सौरभ कुमार ने पवेलियन भेजा।
अंकित कुमार (77) को पवेलियन भेजा। उस समय हरियाणा का स्कोर तीन विकेट पर 211 रन था। उन्होंने 211 गेंदों का सामना किया और छह चौके व एक छक्का जड़ा। उनके आउट होने के बाद हरियाणा का टॉप ऑर्डर एक बार फिर कमजोर साबित हुआ।

शिवम शर्मा ने इसके बाद दो जोरदार झटके हरियाणा टीम को दिए जिससे यूपी की टीम एक बार फिर मैच में वापसी करती हुई नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होने पर धु्रव (25) और सुमित कुमार (00) पर क्रीज पर डटे हुए है। यूपी की तरफ से शिवम शर्मा ने तीन जबकि यश दयाल, विपराज निगम और सौरभ कुमार ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। इसके साथ मैच के दूसरे दिन यूपी के गेंदबाज जल्द हरियाणा की पारी को समाप्त करना चाहेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
