न्यूज डेस्क
अभिनेता आदित्य पंचोली पर एक अभिनेत्री ने हाल में रेप का आरोप लगाते हुए मुबंई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में पंचोली पर इंडियन पीनल कोड के तहत रेप, मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी आदित्य पंचोली पर 376, 328, 384, सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर आदित्य पंचोली पर कंगना रनौत से एक करोड़ रुपये तक धमकी देकर वसूलने का आरोप लगाया है। तब पंचोली ने यह कहकर रकम वसूली थी कि जब कंगना बेघर थीं तो उन्होंने 3 महीने उन्हें घर में रखा।

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ‘जो भी इसे प्रकाश में ले, पंचोली के खिलाफ मारपीट, शोषण और धमकाकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले जाने की शिकायत 2007 में दर्ज कराई गई थी। साथ ही जब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाही तो उसके साथ मार-पीट भी की गई।

इसके बाद अभिनेत्री की बहन रंगोली ने ट्वीट कर कहा, ‘लेकिन इसके बाद वह और पैसा चाहते थे। 2016 में उनका लास्ट मेसेज मुझे मिला था जो पुलिस को दिखाया गया था और अब एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनके (कंगना) के पास इस सब के लिए टाइम नहीं था।’

रंगोली ने आगे कहा, ‘लेकिन पंचोली और उनकी पत्नी की तरफ से जो रोजाना केस सामने आ रहे हैं। उन्हें संभालने के लिए बहुत टाइम चाहिए और कंगना बहुत व्यस्त हैं। इसलिए उनकी तरफ से मैंने यह मामला उठाया है ताकि उनका काम में डिस्टर्ब न हो।’
बता दें कि इससे पहले टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर भी रेप का आरोप लग चुका है। हालांकि, कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत मिल चुकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

