जुबिली न्यूज डेस्क
राखी सावंत जिनका विवादों से गहरा नाता है. ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पसर्नल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. पहले पति से धोखा मिलने के बाद उन्होंने दूसरी शादी आदिल खान से की, लेकिन उन्हें भी कई आरोपों के गुनाह में राखी ने सलाखों के पीछ भेज दिया है.

कई आरोप लगाकर अपने पति आदिल खान को जेल पहुंचाने वाली राखी सावंत ने अब एक और मामले में अपने पति को घेर लिया है. राखी का कहना है कि उनके पति आदिल दुर्रानी उन्हें मारने का प्लानिंग बना रहे है और क्योंकि वह खुद जेल में बंद है तो उसने एक शख्स को उनका मर्डर करने की सुपारी दी है. राखी के इस बयान ने सनसनी मचा दी है.
आदिल ने दी जेल से सुपारी?
राखी ने कहा मैं दुश्मनों से बचने के लिए रोज दुआएं पढ़ रही हूं. आदिल मुझे मारने की प्लानिंग कर रहा है. उसने जेल से एक हत्यारे को मेरी मौत की सुपारी दी है. राखी ने कहा, मुझे यकीन है कि अल्लाह मेरी दुआ कुबूल करेगा. उन्होंने कहा कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल को संबोधित करते हुए कहा कि तुम मुझे नहीं मार सकते. तुम ऐसा क्यों करना चाहते हो? प्रॉपर्टी और बदला लेने के लिए?

ये भी पढ़ें-दुल्हन की मांग भरते वक्त दूल्हे ने की ऐसी हरकत, टूट गई शादी
आदिल जेल से करता है राखी को फोन?
राखी ने यह भी बताया कि उन्हें रोज आदिल का फोन आता है और वह रोज उनसे कहता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे वापस ले लो. लेकिन मैंने उससे कह दिया है कि मैंने तुम्हें माफ कर दिया है लेकिन मुझसे दूर रहो.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने की बेईमानी की सारी हदें पार-अखिलेश यादव
आदिल जेल में रच रहा है साजिश!
इसके साथ ही ड्रामा क्वीन राखी ने एक वॉयस नोट भी शेयर किया है, जिसमें एक शख्स राखी को अलर्ट करता हुआ सुनाई दे रहा है. वो शख्स कहता सुनाई दे रहा है, ‘मुझे जो पता चला है आपको बता रहा हूं, मैं आपका शुभचिंतक हूं और अपनी पहचान छुपाकर रखना चाहता हूं. आदिल के बैरेक में कुछ लोग हैं, जिनसे वह आपको मारने की डील कर रहा था. वह अधीक्षक के सामने आपको जिम्मेदार भी ठहरा रहा था और सभी पुलिसकर्मियों को खरीदने के लिए भी तैयार था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
