स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यूपी से लेकर बिहार तक इसको लेकर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर बॉलीवुड में भी अच्छी-खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बॉलीवुड में कई लोगों ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है।

बॉलीवुड प्रोड्यूसर और महेश भट्ट के बड़े भाई मुकेश भट्ट ने भी अपनी राय रखते हुए कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीएए के लागू होने से निराश हूं। इस कानून की वजह से पूरा देश जल रहा है और रो रहा है, इसके बावजूद अगर आपको कुछ नजर नहीं आ रहा है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसी क्रम में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नाम भी जुड़ गया है।
https://www.instagram.com/p/B6LFUfUhmWx/
उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले पर एक वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है।वीडियो पर गौर करे तो उन्होंने रोते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि प्लीज देशवासियों आपस में ना लड़ो, विरोध करना है तो करो लेकिन प्लीज इसके लिए झगड़ों मत, ये देश हमारा है, हिंदुस्तान को कोई नहीं बांट सकता है और ना ही तोड़ सकता है, कुछ बुरे लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़वा रहे हैं।
बता दें कि राखी सावंत ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर है क्योंकि फिल्मों में आइटम सॉन्ग डांसर के रूप में अब ज्यादा चर्चा में नहीं रहती है जितनी असल जिंदगी में पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
