जुबिली स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया दौरे को आखिरी कहना बिल्कुल गलत है, और संन्यास का फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।
राजीव शुक्ला ने कहा,“रोहित शर्मा और विराट कोहली का वनडे स्क्वाड में होना हमारे लिए बेहद फायदेमंद है। दोनों महान बल्लेबाज हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुझे भरोसा है कि उनकी मौजूदगी में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगा।”
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 से 25 अक्टूबर तक खेली जानी है। इसी सीरीज़ को लेकर यह अटकलें तेज़ थीं कि यह दोनों दिग्गजों का आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा हो सकता है।

इस पर शुक्ला ने दो टूक कहा
“ऑस्ट्रेलिया टूर को रोहित और विराट का आखिरी कहना गलत है। ये फैसला पूरी तरह उन पर निर्भर करता है कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं। किसी को भी इस पर अटकलें नहीं लगानी चाहिए।”
राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा,“मैं शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज़ जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देता हूं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया हमेशा कड़ी चुनौती पेश करता है।”
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती थी। दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की 58 रनों की शानदार पारी ने जीत सुनिश्चित की। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत की पहली सीरीज़ जीत है।
"गौतम गंभीर ने जो कहा वो बिल्कुल सही है…टीम का चयन करना चयनकर्ताओं का काम है, खिलाड़ियों पर बोलने से पहले सोचना चाहिए…"
◆ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गौतम गंभीर पर कहा#RajeevShukla | Gautam Gambhir | #HarshitRana pic.twitter.com/QUkZ0hs8lN
— News24 (@news24tvchannel) October 14, 2025
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
