न्यूज़ डेस्क
लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में बीते दिनों उत्तर प्रदेश विकास संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पीलीभीत जिले में महिलाओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में श्री साईं गर्ल्स डिग्री कॉलेज के अभूतपूर्व योगदान और कुशल प्रबंधन अनुशासन और उत्तम परीक्षा फल हेतु कॉलेज के प्रबंधक रजत सक्सेना को सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने उन्हें शाल उढ़ाकर ‘शिक्षा प्रोत्साहन’ सम्मान पत्र प्रदान किया।

पब्लिक इण्टर कालेज, पूरनपुर व श्री साईं गर्ल्स महाविद्यालय पूरनपुर के प्रबन्धक रजत सक्सेना मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में सम्मान प्राप्त कर प्रथम बार पूरनपुर आगमन पर पूरनपुर की जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पब्लिक इण्टर कालेज, पूरनपुर में स्वागत समारोह किया गया।

इस दौरान उनके पिता व पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, पूर्व मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 धनपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संगठन जगदीश बाथम, राजीव सक्सेना, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस बीच उन्होंने कहा कि नगर के बीचों बीच स्थित कॉलेज बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है और ये क्षेत्र में सुरक्षित माना जाता है। साथ इस आबादी वाले क्षेत्र में बने होने से बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और वो स्वंय को किसी भी प्रकार से असुरक्षित भी महसूस नहीं करती। हम आगे भी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सराहनीय कदम उठाते रहेंगे।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
