Wednesday - 17 December 2025 - 2:59 AM

रेप के मामलों को लेकर राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री ने दिया शर्मनाक बयान

जुबिली न्यूज डेस्क

रेप के मामलों में राजस्थान देश में नंबर एक पर पहुंच गया है। वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश की विधानसभा में शर्मनाक बयान दिया है।

धारीवाल ने कहा कि राजस्थान रेप के मामलों में नंबर एक पर है। वैसे भी राजस्थान मर्दों का राज्य रहा है।

दरअसल राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है, जो चिंताजनक भी है। जहां एक ओर ये आंकड़े चर्चा में थे तो वहीं इस बीच राजस्थान में संसदीय कार्यमंत्री शान्ति धारीवाल का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है।

यह भी पढ़ें :  आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय

यह भी पढ़ें :  अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

यह भी पढ़ें :  बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम

बताते चलें कि रेप के मामले में राजस्थान के देश में नंबर एक पर पहुंचने के बाद ही राज्य के मंत्री शांति धारीवाल का बयान सामने आया है।

दरअसल, बुधवार को राजस्थान विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इस दौरान वे दुष्कर्म के आंकड़े बता रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है। फिर बोलते-बोलते अचानक वह रुक गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि अब राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है तो है।

उन्होंने आगे कहा, “…और रेप के मामले में हम नंबर एक पर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है…और ये रेप के मामले में क्यों हैं…कहीं न कहीं गलती है…वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है…अब इसका क्या करें…”

फिर कुछ देर रुक कर पीछे बैठे साथी कांग्रेस विधायकों से मुखातिब हुए धारीवाल ने कहा कि ‘अब राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है’। धारीवाल के इस बयान पर पीछे बैठे उनके साथी विधायक मुस्कुरा दिए। इनमें कुछ मंत्री भी शामिल थे। धारीवाल, मंत्री महेश जोशी की तरफ देखकर बोल रहे थे।

वहीं मंत्री के इस बयान को विधानसभा के यू-ट्यूब चैनल और रिकॉर्ड से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें :   Sapna Choudhary ने फैंस से क्यों मांगी माफी

यह भी पढ़ें :  अखिलेश और योगी को लेकर किसानों ने अपनी ज़मीनों पर लगा दिया दांव

वहीं राजस्थान भाजपा के सतीश पूनिया ने कहा कि सदन में प्रदेश में बलात्कार में एक नंबर पर होने की निर्लज्ज स्वीकारोक्ति और मर्दों की आड़ में नारी के प्रति स्तरहीन बयान न केवल प्रदेश की महिलाओं का अपमान है बल्कि पुरूषों की गरिमा को भी गिराया है। प्रियंका गांधी अब क्या कहेंगी, क्या करेंगी?

मालूम हो कि साल 2021 में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ 21 हजार 832 अपराध यानी हर दिन 60 महिलाएं शिकार हुई हैं। रेप-छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

राजस्थान में 2021 में दुष्कर्म के 6 हजार 337 मामले सामने आए हैं जबकि छेड़छाड़ के 9 हजार 079 मामले सामने आए हैं। वहीं, अपहरण के 5 हजार 964 और दहेज हत्या के 452 मामले सामने आए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com