क्राइम डेस्क
राजस्थान के चूरु जिले में थाने से कुछ ही दूरी पर अज्ञात नकाब पोश बदमाशों ने बजरंग दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बजरंग दल का प्रमुख संयोजक तो था ही साथ ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से खाली खोखे और एक लोडेड मैगजीन बरामद की है। वहीं, सुरेन्द्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने मृतक का शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन संदिग्ध दिखाई दिए हैं। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना चूरू जिले के सादुलपुर इलाके की है जहां ठाणे से करीब 300 मीटर की दूरी पर बजरंग दल के प्रमुख संयोजक और ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक सुरेन्द्र जड़िया का ऑफिस है। बीती शाम सुरेन्द्र अपने ऑफिस से निकल कर बाहर जा रहे थे। तभी उनपर घाट लगाये बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
बदमाशों ने करीब दस राउंड फायर की जिनमें से सुरेंद्र को तीन गोली लगी और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					