जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने महाकुंभ में स्नान करने वालों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए और मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छूऊंगा, जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। अब उनके इस विवादित बयान पर बवाल होना तय माना जा रहा है।
राज ठाकरे ने यह बयान अपनी पार्टी मनसे के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिया। इस दौरान महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने विवादित टिप्पणी कर दी। पिंपरी चिंचवड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उस गंगा के गंदे पानी को नहीं छूऊंगा, जहां करोड़ों लोग नहाए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “बाला नांदगांवकर वहां का पानी लेकर आए, लेकिन मैंने कहा कि मैं इसे नहीं पियूंगा।” अब उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और इस पर विवाद गहराने की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
