जुबिली न्यूज डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता इन दिनों भारी बारिश से जूझ रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और करंट की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर समेत कई इलाकों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। वहीं, मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी ठप हो गई हैं।
रिकॉर्ड तोड़ बारिश
कोलकाता नगर निगम (KMC) के मुताबिक, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखा गया।
-
गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश
-
जोधपुर पार्क में 285 मिमी
-
कालीघाट में 280 मिमी
-
तोपसिया में 275 मिमी
-
बल्लीगंज में 264 मिमी
-
उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी
आईएमडी का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
-
24 सितंबर तक पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा में भारी बारिश की संभावना है।
-
अगले 48 घंटों तक कोलकाता और आसपास के जिलों में भी जलभराव और यातायात प्रभावित रह सकता है।
दुर्गा पूजा पर संकट
कोलकाता और पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन बारिश ने त्योहार की रौनक फीकी कर दी।
-
कई पूजा पंडालों में पानी भर गया।
-
कुछ जगहों पर पंडाल उखड़ गए।
-
घरों और दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया है।
हालात बिगड़ने की आशंका
भारी बारिश और जलभराव से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन ने राहत-बचाव दल तैनात कर दिया है, लेकिन लगातार बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है।