जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज अब खत्म हो गई है और इसके बाद वन डे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हालांकि वन डे सीरीज में भारत की बी टीम हिस्सा ले रही है क्योंकि टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया छह अक्टूबर को रवाना हो रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर छह अक्टूबर को पहला वन डे मुकाबला खेला जायेगा। इकाना स्टेडियम पर इस मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन यहां पर बारिश का साया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज और कल भी बारिश हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा या नहीं, इसपर फैन्स की नज़रें टिकी हुई हैं। फैन्स के लिए लखनऊ का मौसम कुछ अच्छी खबर नहीं ला रहा है। मौसम विभाग लखनऊ में आज और कल बादल छाना शुरू हो जाएंगे। बारिश का अनुमान है। ऐसे में हमें देखने को मिल सकता है कि लखनऊ में मौसम की वजह से मैच रद्द हो या फिर कम ओवर का मुकाबला खेला जाए। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हमें देखने को मिला था।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा । वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ हल्की बारिश भी होगी।
लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। गाजियाबाद में कल बादल छाए रह सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
6 अक्तूबर: पहला वनडे (लखनऊ)
9 अक्तूबर: दूसरा वनडे (रांची)
11 अक्तूबर: तीसरा वनडे (दिल्ली)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
