जुबिली न्यूज डेस्क
बारिश का सिससिला लगातार जारी है। बारिश अब आफत बनी हुई है। जिसके चलते कई जगह ऐसे हैं जहां बाढ़ का महौल बन गया है। नदिया उफान पर है बारिश की वजह से सड़के टूटने के चलते कई गांवो से संपर्क टूट गया है।
![]()
बता दें कि सहारनपुर में मसखरा नदी में आए तेज बहाव के कारण चिलकाना से गंदेवड विकासनगर जाने वाली सड़क सुल्तानपुर के पास टूट गई है। सड़क टूटने से गंदेवड विकासनगर सहित खादर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। टूटी हुई सड़क के दोनों ओर लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए खड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अब यात्रा के दौरान इन चीजों पर लगा बैन
बारिश के बाद नदिया उफान पर…
दरअसल सहारनपुर में दो दिन लगातार हुई बारिश के बाद तमाम नदियां उफान पर हैं। महानगर से होकर गुजर रही ढमौला नदी और पांवधोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पांवधोई नदी का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में चार आईएएस अफसरों के तबादले, उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास बने
अंबाला रेलवे ट्रैक दूसरे दिन भी बंद, ट्रेनें रद्द
लगातार बारिश होने से अंबाला में टांगरी नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। अभी भी रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है। जिसकी वजह से सुपर, जनशताब्दी, कालका, श्रीगंगानगर, अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रही। इनके अलावा साथ से आठ ट्रेनों को वाया पानीपत से चलाया जा रहा है। बताया गया कि कई ट्रेनें लेट भी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
