जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। कोरोना लगातार लोगों की जिंदगी खत्म कर रहा है। आम इंसान कोरोना की वजह से मर रहे हैं। आलम तो यह है कि अब हर दिन चार लाख से ज्यादा नये केस सामने आ रहे हैं।
जहां कोरोना आम इंसानों को अपनी चपेट में ले रहा है तो दूसरी ओर खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इसकी जद में आ रही है। अभिनेता राहुल वोहरा की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।
राहुल ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर अपनी मौत का अंदेशा पहले ही जाहिर कर दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता… इसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
राहुल के इस आखिरी पोस्ट को पढ़कर हर कोई रोने पर मजबूर है। राहुल ने शनिवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर बयां किया था कि वो कितनी तकलीफ में हैं।

राहुल ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था- ‘मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द ही जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। जाने-माने थिएटर डायरेक्टर- प्लेराइटर अरविंद गौर ने रविवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर राहुल वोहरा के निधन की पुष्टि की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

