Tuesday - 23 December 2025 - 8:54 AM

मेड इन चाइना से लोकतंत्र को खतरा, प्रोडक्शन जरूरी: राहुल गांधी

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी दौरे के दौरान चीन के बढ़ते उत्पादन वर्चस्व पर चिंता जताते हुए कहा कि ‘मेड इन चाइना’ मॉडल ने दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में रोजगार सृजन की क्षमता को कमजोर कर दिया है। उनका कहना है कि भारत, अमेरिका और यूरोप में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता की एक बड़ी वजह यही है।

बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पश्चिमी देशों और भारत ने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चीन को सौंप दी है। उन्होंने कहा, “आज प्रोडक्शन पर चीन का दबदबा है और इसका सीधा असर रोजगार पर पड़ा है। जब लोगों को काम नहीं मिलेगा तो लोकतंत्र को बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा।”

लोकतंत्र बचाने के लिए उत्पादन जरूरी

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि भारत, अमेरिका और जर्मनी जैसे देश केवल सर्विस सेक्टर के भरोसे मजबूत रोजगार व्यवस्था नहीं बना सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि लोकतांत्रिक देश प्रोडक्शन के लिए कौन से मॉडल अपनाएं और आपस में किस तरह की साझेदारी करें, ताकि मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा, “अगर हम प्रोडक्शन नहीं कर पाए, तो लोकतंत्र को टिकाए रखना बेहद कठिन होगा।”

चीन को सौंपा प्रोडक्शन, बढ़ी वैश्विक उथल-पुथल

राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप, भारत और अमेरिका में जो राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल दिखाई दे रही है, उसकी बड़ी वजह रोजगार की कमी है। “हमने खुद कहा कि चीन दुनिया के लिए प्रोडक्शन करे और अब उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं,” उन्होंने कहा।

भारत में क्षमता के बावजूद ‘मेड इन चाइना’ का बोलबाला

भारत में बिक रहे चीनी उत्पादों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के पास मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता, लागत ढांचा और बड़ी आबादी मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद उत्पादन को प्राथमिकता नहीं दी गई। उन्होंने कहा, “आप चारों ओर देखें, ज्यादातर चीजें चीन में बनी हैं और भारत जैसे देश के लिए यह एक गंभीर समस्या है।”

मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़

इससे पहले म्यूनिख में BMW वर्ल्ड म्यूजियम के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मैन्युफैक्चरिंग किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। उन्होंने चिंता जताई कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है और विकास को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करना जरूरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com