Wednesday - 10 January 2024 - 8:46 AM

भारत जोड़ो यात्रा के बीच BJP को राहुल गांधी का ये मैसेज

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय पूरी फॉर्म में है और लगातार जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हुए है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को लोग हाथों-हाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले करीब नौ सालों से सत्ता से दूर है। इतना ही नहीं उसके कई बड़े-बड़े नेता उसका साथ छोड़ रहे हैं और बीजेपी का दामन थामने में आगे नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है।

जहां उसकी सरकार है वहां पर सीएम को लेकर खुली लड़ाई देखने को मिल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यही हाल देखने को मिल रहा है जबकि पंजाब इसी लड़ाई के चलते वहां से सरकार चली गई।

राज्यों में उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करती है ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन कांग्रेस के लिए राहुल गांधी अब भी कड़ी मेहनत कर रहे है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सोमवार (19 दिसंबर) को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर गई। अलवर में एक जनसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी को एक सन्देश देने की कोशिश की है।

राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि आप मुझसे नफरत करो, ये आपके दिल की बात है। आप की दुकान नफरत की है और मेरी दुकान मोहब्बत की है। आप सब भी इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, आंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। आप को करना होगा क्योंकि हमारा देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की कई योजनाओं की तारीफ की. मनरेगा स्कीम को राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छे से लागू किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com