जुबिली न्यूज डेस्क
रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक लिया। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहे थे।

क्या है मामला?
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी ने हाल ही में दिए गए एक बयान में पीएम मोदी की माताजी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस बयान से नाराज कार्यकर्ता रायबरेली में जुट गए और जैसे ही राहुल गांधी का काफिला वहां पहुंचा, उन्होंने रास्ता रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग
-
राहुल गांधी तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
-
प्रधानमंत्री और उनकी माताजी पर की गई टिप्पणी को वापस लें।
-
कांग्रेस नेतृत्व इस पर आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी करे।
मौके पर तैनात रही पुलिस
स्थिति बिगड़ने से पहले मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा घेरे में निकालने की कोशिश की। हालांकि कुछ देर तक हंगामा और नारेबाजी होती रही।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
