जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की बुनियाद बचाने की लड़ाई है।
राहुल गांधी ने कहा, “वोट चोरी की सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। यह एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ और निष्पक्ष वोटर लिस्ट चाहिए।”
वोट चोरी की सच्चाई देश के सामने आ चुकी है।
ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है।
ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/ZWoYdA3Mlt
— Congress (@INCIndia) August 11, 2025
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर एक अभियान शुरू किया था और एक वेबसाइट लॉन्च कर जनता से इसमें जुड़ने की अपील की थी। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों का इलेक्ट्रॉनिक डेटा उपलब्ध कराए और फर्जी प्रविष्टियों को हटाए।