जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह यात्रा राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ कांग्रेस का विरोध दर्ज कराने का एक बड़ा अभियान मानी जा रही है।

सासाराम से होगी शुरुआत, 16 दिन तक रहेंगे बिहार में
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा,
“17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा मतदाता सूची में चल रही कथित गड़बड़ियों और लोगों के मताधिकार पर हो रहे हमले को उजागर करने के लिए है।”राहुल गांधी इस दौरान 16 दिन तक बिहार में रहेंगे और करीब 24 जिलों में 1,300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ समापन
इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली के साथ होगा। कांग्रेस के मुताबिक, इस यात्रा में INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। उम्मीद है कि तेजस्वी यादव और वामपंथी दलों के नेता भी राहुल के साथ नजर आएंगे।
यात्रा का रूट और तारीखें
-
17 अगस्त – सासाराम (रोहतास)
-
18 अगस्त – औरंगाबाद
-
19 अगस्त – गया, नवादा
-
20 अगस्त – विश्राम
-
21 अगस्त – लखीसराय, शेखपुरा
-
22 अगस्त – मुंगेर, भागलपुर
-
23 अगस्त – कटिहार
-
24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
-
25 अगस्त – विश्राम
-
26 अगस्त – सुपौल
-
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
-
28 अगस्त – सीतामढ़ी, मोतिहारी
-
29 अगस्त – बेतिया, गोपालगंज, सिवान
-
30 अगस्त – छपरा, आरा
-
1 सितंबर – पटना में रैली
राहुल गांधी का बड़ा बयान
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:“17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। अब की बार, वोट चोरों की हार – जनता की जीत, संविधान की जीत।”उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस जनांदोलन से जुड़ें और संविधान की रक्षा के लिए साथ आएं।
यात्रा के राजनीतिक मायने
यह यात्रा सिर्फ मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करने का प्रयास नहीं है, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन की एकजुटता और ताकत दिखाने की रणनीति का हिस्सा भी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
