जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चलते सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान देखने को मिल चुका है लेकिन अब पूरी तरह से फोकस लोकसभा चुनाव को लेकर है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि सर्वे में एक बार फिर मोदी सरकार आती हुई नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है और अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर डाली है।
बीजेपी ने हाल में सौ से ज्यादा उम्मीदारों का ऐलान किया था और माना जा रही है उसकी अगली लिस्ट भी जल्द आ सकती है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठक की है और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार की बैठक में राहुल गांधी को लेकर जानकारी आ रही है वो एक बार फिर राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसके बाद नामों को लंबी चर्चा हुई और फिर तय हुआ कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि ये अभी पता नहीं चला है कि वो क्या दो सीट से अपना दावा मजबूत करेंगे या फिर एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और मणिपुर की सीटों पर नाम तय होने की की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
