जुबिली न्यूज डेस्क
दरभंगा | लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मिलने के दौरान उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की।दरभंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,”बिहार में एनडीए की डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार मुझे दलित और पिछड़े छात्रों से मिलने से रोक रही है। क्या संवाद अब अपराध बन गया है?”
राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकारें न केवल संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हैं, बल्कि वे अल्पसंख्यकों और छात्रों की आवाज़ दबाना चाहती हैं।
बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं? pic.twitter.com/olYioTyeB1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम पर टकराव
राहुल गांधी दरभंगा में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्हें अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करना था।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी, जबकि तैयारियां पिछले 4-5 दिनों से चल रही थीं।
दरभंगा की उपमहापौर नाजिया हसन ने इसे पूर्व-नियोजित साजिश बताया और कहा कि“अगर प्रशासन अनुमति नहीं देना चाहता था, तो पहले ही मना कर सकता था। अंतिम समय में रोकना एक साज़िश है क्योंकि सरकार दरभंगा में अपनी सीट खोने से डर रही है।”
“जनगणना दबाव में हुई”, राहुल गांधी का बड़ा दावा
अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा:“हमने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। आपके दबाव में उन्होंने घोषणा की। लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सरकार संविधान, लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है।”
ये भी पढ़ें-UP कैबिनेट बैठक: सीड पार्क से लेकर निवेश तक 10 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी
प्रियंका गांधी और NSUI का भी विरोध
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा:“राहुल गांधी को छात्रों से मिलने से रोकना शर्मनाक, निंदनीय और कायरता भरा कदम है।”NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी ने भी कहा कि जेडीयू-बीजेपी सरकार दलित विरोधी और छात्र विरोधी है।