Friday - 5 January 2024 - 11:59 AM

राहुल गांधी चाहते हैं नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए

जुबिली स्पेशल डेस्क

नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम मोदी को करना है लेकिन राहुल गांधी चाहते हैं कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।

क्या है वर्तमान संसद भवन का आकार

गौरतलब है कि वर्तमान संसद भवन का आकार वृत्ताकार है जिसका व्यास 560 फीट है। इसकी परिधि एक तिहाई मील है और इसका क्षेत्रफल लगभग छह एकड़ है। इसके प्रथम तल के खुले बरामदे के किनारे पर क्रीम रंग के बालुई पत्थर के 144 स्तम्भ लगे हुए हैं इनकी ऊंचाई 27 फीट तक है। इन्ही स्तम्भ की वजह से भवन को एक अनूठा आकर्षण दिखाई पड़ता हैं।

ये भी पढ़े : दुनिया की बेहतरीन इमारतों में से एक होगा देश का नया संसद भवन

ये भी पढ़े : शीर्ष अदालत से मिला इंसाफ, IIT बाम्बे में एडमिशन का रास्ता हुआ साफ़

इसके अलावा पूरा संसद भवन लाल बालुई पत्थर की सजावटी दीवार से घिरा हुआ है इसमें लोहे के द्वार लगे हुए हैं। कुल मिलाकर इस भवन में 12 द्वार हैं। इस भवन के निर्माण कार्य में छह साल का समय और 83 लाख रुपए की लागत आयी थी। सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली की पहली बैठक 19 जनवरी 1927 को संसद भवन में हुई थी।

ये भी पढ़े : जयमाल के समय हुई लड़की की इंट्री, दूल्हा को पकड़कर अपने साथ ले गई

ये भी पढ़े : योगी के इस कदम की तारीफ किये बगैर नहीं रहेंगे आप भी

नई लोकसभा मौजूदा आकार से तीन गुना बड़ी होगी साथ ही राज्‍यसभा के आकार में भी वृद्धि की जाएगी। नए भवन की सज्‍जा में भारतीय संस्‍कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्‍प और वास्‍तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्‍वरूप होगा। डिज़ाइन योजना में केन्‍द्रीय संवैधानिक गैलरी को स्‍थान दिया गया है। आम लोग इसे देख सकेंगे।

इसके साथ ही इस नए संसद भवन में भारत की गौरवशाली विरासत को भी दर्शाया गया है । देश के कोने-कोने से आए दस्तकार और शिल्पकार अपनी कला और योगदान के माध्यम से इस भवन में सांस्कृतिक विविधता का समावेश किया गया है। नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्‍त और ऊर्जा कुशल होगा। मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com