जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठï नेता राहुल गांधी इन दिनों काफी मुश्किलों में चल रहे हैं। जहां एक ओर राहुल गांधी रोज मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको अदालतों का चक्कर भी लगाना पड़ रहा है।
बता दें कि आपराधिक अवमानना से जुड़े मामले में सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी।
राहुल गांधी को यह सजा ‘मोदी सरनेम’ से जुड़ी टिप्पणी के मामले में हुई थी। इतना ही नहीं संसद की सदस्यता से भी उनको हाथ धोना पड़ा। इसके बाद राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को लेकर सूरत के सेशन कोर्ट में अपनी सजा को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।

सूरत के सेशन कोर्ट में राहुल गांधी का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस ने लायर्स की एक मजबूत टीम बनायी है। उनमें सीनियर एडवोकेट आरएस चीमा एडवोकेट तरन्नुम चीमा और किरीट पनवल जैसे दिग्गज लोग शामिल है। ‘बार एंड बेंच’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी टीम इस टीम की स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के तौर ये लोग शामिल है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों आरएस चीमा और उनकी बेटी तरन्नुम चीमा की चर्चा खूब हो रही है। बाप-बेटी की इस जोड़ी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। आरएस चीमा देश के टॉप क्रिमिनल लॉयर्स में शुमार है।
उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जज के मिले ऑफर को भी ठुकरा दिया था। पंजाब और दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले चीमा साल 1977 से वकालत कर रहे हैं।
उन्होंने कई बड़े केसों को लड़ा है। कोलगेट स्कैम से लेकर सिख दंगों से जुड़ा केस लड़ चुके हैं। इसके साथ ही चीमा, सीबीआई के लिए भी तमाम हाई-प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं। वहीं राहुल गांधी की दूसरी वकील तरन्नुम चीमा हैं, जो आरएस चीमा की बेटी हैं। बाप-बेटी की जोड़ी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी फेमस है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				