जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान करते हुए लिखा है — “हाइड्रोजन बम आ रहा है।” पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स (X) पर पोस्ट किया — “हाइड्रोजन बम लोडिंग…” जिससे कांग्रेस समर्थकों में उत्सुकता और भाजपा खेमे में हलचल मच गई है।

क्या है ‘हाइड्रोजन बम’ बयान की पृष्ठभूमि
राहुल गांधी ने 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा था कि महादेवपुरा मामले में उन्होंने सिर्फ “एटम बम” दिखाया था, लेकिन जल्द ही “हाइड्रोजन बम” लाकर बीजेपी की “सच्चाई देश के सामने रखेंगे।” उन्होंने कहा था —“मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि महादेवपुरा को लेकर हमने एटम बम दिखाया था, लेकिन जल्द ही हम हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे। इसकी सच्चाई देश को दिखाई जाएगी। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी जी इस देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी वोट चोरी, मतदाता सूची में अनियमितताओं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता से जुड़े बड़े खुलासे कर सकते हैं।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और बीजेपी पर निशाना
राहुल गांधी ने हाल ही में 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा पूरी की थी। इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कथित गड़बड़ियों का विरोध करना था। अपने संबोधन में राहुल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि —“वोट चोरी का मतलब सिर्फ चुनाव में धांधली नहीं, बल्कि यह हमारे अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और लोकतंत्र की चोरी है।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार गरीबों का राशन कार्ड और जमीन छीनकर उसे अडानी-अंबानी के हवाले कर रही है।
बिहार चुनावी पृष्ठभूमि
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर (कल) को होगी, दूसरा चरण 11 नवंबर, और मतगणना 14 नवंबर को होगी। ऐसे में राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के लिए एक बड़ा राजनीतिक दांव मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटरों के बीच आखिरी समय में नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी का पलटवार
भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के “हाइड्रोजन बम” बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह सिर्फ “ड्रामेबाजी” है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा,“राहुल गांधी जब भी बोलते हैं, वह कांग्रेस के लिए ‘फटता हुआ पटाखा’ साबित होते हैं, हाइड्रोजन बम नहीं।”भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह हार के डर से “झूठे खुलासों और भ्रम फैलाने” की राजनीति कर रही है।
क्या होगा राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’?
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ नए दस्तावेज और आंकड़े पेश कर सकते हैं, जिनमें मतदाता सूची में धांधली और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम से जुड़ी “तकनीकी खामियों” का जिक्र हो सकता है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की विषयवस्तु का खुलासा नहीं किया है।
बिहार में वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी का यह कदम चुनावी माहौल को गर्म कर सकता है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा की लड़ाई बता रही है, जबकि भाजपा इसे “राजनीतिक स्टंट” करार दे रही है।
अब सबकी निगाहें दोपहर 12 बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं — क्या वाकई राहुल गांधी ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ पाएंगे या यह सिर्फ एक और ‘राजनीतिक धमाका’ बनकर रह जाएगा?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
