जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में ड्रग्स, अवैध शराब और अपराध के बढ़ते खतरे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मंगलवार को राज्य में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं ने उन्हें लगातार बताया कि नशा, अवैध शराब और अपराध ने उनके जीवन में असुरक्षा पैदा कर दी है।

मुख्य बातें
-
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है, लेकिन युवाओं का भविष्य अब ड्रग्स और अपराध की दुनिया में जा रहा है।
-
महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर सत्ता द्वारा अपराधियों के संरक्षण के खिलाफ आवाज उठाई।
-
उन्होंने BJP सरकार से सवाल किया कि कौन से मंत्री इन मामलों के संरक्षण में हैं और गुजरात के गद्दारों को क्यों बचाया जा रहा है।
-
किसानों का मुद्दा भी उठाया गया; हाल की बाढ़ में हजारों परिवारों और फसलों को नुकसान हुआ, लेकिन राहत और कर्ज़ माफी में देरी हुई।
ये भी पढ़ें-1 घंटे का हंगामा = 2.25 करोड़ रुपये का नुकसान! ये कहानी है शीतकालीन सत्र की
जन आक्रोश यात्रा
-
गुजरात कांग्रेस ने 21 नवंबर से अपनी 60 दिन की ‘जन आक्रोश यात्रा’ शुरू की है।
-
यात्रा का उद्देश्य किसानों, युवाओं और पिछड़े समुदायों की समस्याओं को सामने लाना है।
-
यात्रा का पहला चरण उत्तर गुजरात के 7 जिलों, 40 तालुकों और 12 शहरों से होकर गुजरा।
-
यह चरण 3 दिसंबर को 1,100 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद समाप्त होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता की बात सुनती रहेगी और BJP सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को उजागर करती रहेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
