जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी दौरे के दौरान बर्लिन के एक कॉलेज में संबोधन करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत की संस्थागत व्यवस्था पर भाजपा का कब्जा हो चुका है और देश में लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि खुफिया एजेंसियां और जांच संस्थान-जैसे सीबीआई और ईडी-का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि इन एजेंसियों के अधिकांश मामले भाजपा विरोधी नेताओं के खिलाफ दर्ज हैं। राहुल ने यह भी कहा कि यदि कोई बड़ा कारोबारी कांग्रेस का समर्थन करता है तो उसे धमकियां मिलती हैं और जांच एजेंसियां उसके पीछे लगा दी जाती हैं।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज की, लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव निष्पक्ष नहीं थे।
राहुल के मुताबिक, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हरियाणा में चुनावी गड़बड़ियों के सबूत भी पेश किए, लेकिन चुनाव आयोग ने इन पर कोई जवाब नहीं दिया।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में गंभीर खामियां सामने आईं, जहां एक विदेशी महिला का नाम कई बार दर्ज पाया गया और एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार वोट डालने जैसे आरोप सामने आए। राहुल गांधी ने कहा कि इन घटनाओं से साफ है कि भारत की चुनावी व्यवस्था में बुनियादी समस्याएं हैं।
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के पास विपक्ष की तुलना में लगभग 30 गुना ज्यादा धनबल है, जिससे लोकतांत्रिक संतुलन बिगड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष न सिर्फ भाजपा से, बल्कि भारतीय संस्थाओं पर भाजपा के कथित कब्जे से भी संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने भरोसा जताया कि विपक्ष एक प्रभावी प्रतिरोध खड़ा करेगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
