जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की सरकार पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा निराश हैं और उन्हें राज्य में ही अवसर नहीं मिल रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बिहार के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। पीएम मोदी जाति जनगणना पर कुछ नहीं बोले और वोट के लिए कुछ भी करेंगे। आपको ऐसा बिहार नहीं चाहिए जिसमें आपको कुछ भी नहीं मिले। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सबको मिले।”
राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सामाजिक न्याय के खिलाफ है और पूरे देश में वोट चोरी की कोशिश कर रही है। उन्होंने बिहार में भी इस प्रकार की कोशिशों को रोकने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी के लिए समान अवसर होंगे और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।
राहुल गांधी ने बिहार में स्थानीय उत्पादन और रोजगार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “मोबाइल, शर्ट, पैंट सभी बिहार में बनें और बिहार के युवाओं को फैक्ट्रियों में रोजगार मिले। हमारा लक्ष्य है मेड इन चाइना नहीं, बल्कि मेड इन बिहार।”
राहुल गांधी की इस रैली ने बिहार के चुनावी मैदान में महागठबंधन की ताकत और प्रदेश के युवाओं के मुद्दों को मुख्य रूप से उजागर किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
