जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार यानी आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ से शुरू हुई। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी में काली जैकेट पहने राहुल गांधी ने सुबह भारी भीड़ के साथ जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पदयात्रा शुरू की। जम्मू-कश्मीर की ठंड में आज राहुल जैकेट पहने नजर आए।

जैकेट पहने नजर आए राहुल गांधी
कठुआ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल गांधी से जैकेट पहनने और ठंड को लेकर सवाल किया, जिसका कांग्रेस सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया। रिपोर्टर ने तीन बार उनसे पूछा कि क्या आपको ठंड लग रही है? पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया। बार-बार सवाल दोहराने पर सुरक्षाकर्मियों ने रिपोर्टर को किनारे कर दिया।
मुझे ठंड से डर नहीं लगता- राहुल गांधी
दरअसल, इससे पहले ठंड में भी जैकेट न पहनने और टीशर्ट में घूमने पर राहुल गांधी ने कहा था, टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। ठंड लगने के बाद मैं स्वेटर पहनने की सोच रहा हूं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा था, मैं भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं। यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं। तब मीडिया ये सवाल नहीं पूछती।
ये भी पढ़ें-किसने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना?
राहुल योगी की तरह हैं
वहीं राहुल के जैकेट न पहनने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था, “राहुल गांधी अलौकिक हैं। जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट में भारत जोड़ो यात्रा के लिए बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो अपनी तपस्या ध्यान से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-देवरिया में भीषण सड़क होदसा, तीन की मौत, एक गंभीर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
