जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में बारामूला के बूटापथरी सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन पर किए चरमपंथी हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई. अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है.राहुल गांधी ने कहा, ” शहीदों को नमन करता हूं और सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

उन्होंने कहा, ” केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रही हैं. उनके दावों के विपरीत हकीकत यह है कि प्रदेश निरंतर आतंकी गतिविधियों, हमारे जवानों पर हमलों और नागरिकों की लक्षित हत्याओं के कारण खतरे के साए में जी रहा है.”
“सरकार को तुरंत जवाबदेही लेनी चाहिए और जल्द से जल्द वादी में अमन बहाल कर सेना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.”वहीं प्रियंका गांधी ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है.”
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की इस सीट पर असदुद्दीन ओवसी ने घोषित किया उम्मीदवार
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना के एक वाहन पर चरमपंथी हमला हुआ था.भारतीय सेना ने इस बारे में कहा था कि हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर घायल हुए थे और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया था. इसके बाद भारतीय सेना की शाखा चिनार कोर ने शुक्रवार को एक ‘एक्स’ पोस्ट में दोनों जवानों के मौत की जानकारी दी थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
