जुबिली न्यूज डेस्क
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताते हुए नफरत और विभाजनकारी सोच पर कड़ा हमला बोला है।

राहुल गांधी बोले- नफरत अचानक नहीं फैलती
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह बेहद दुखद और नफरत से भरी घटना है। उन्होंने लिखा कि नफरत अचानक और रातों-रात नहीं फैलती, बल्कि लंबे समय तक युवाओं के मन में जहर की तरह भरी जाती है।
राहुल गांधी ने कहा कि गलत जानकारी और जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के भड़काऊ बयानों ने समाज में ऐसी हिंसा को सामान्य बना दिया है। उन्होंने कहा, “हमारा देश सम्मान, प्रेम और एकता के लिए जाना जाता है, डराने-धमकाने या नफरत के लिए नहीं। हमें यह सोचना होगा कि हम अपने देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि वह चकमा परिवार, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के सभी लोगों के साथ खड़े हैं और उन्हें देश का अभिन्न हिस्सा बताते हुए गर्व की बात कही।
अखिलेश यादव का हमला: विघटनकारी सोच रोज किसी की जान ले रही
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एंजेल चकमा की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या नफरती लोगों की घृणित मानसिकता का परिणाम है।
अखिलेश ने ट्वीट में कहा,
“विघटनकारी सोच रोज किसी की जान ले रही है और सरकारी अभयदान प्राप्त ये लोग फल-फूल रहे हैं। ऐसे नकारात्मक तत्वों से देश की एकता और अखंडता खतरे में है।”
उन्होंने शांतिप्रिय और सौहार्दपूर्ण सोच रखने वाले लोगों से एकजुट होने और ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनका बहिष्कार करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग भी की।
17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा एंजेल
जानकारी के अनुसार, एंजेल चकमा अस्पताल में 17 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा। 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि एंजेल और उसके छोटे भाई माइकल का मणिपुर निवासी सूरज ख्वास (22) और उसके पांच साथियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान एंजेल पर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
