जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर ‘वोट चोरी’ और लोकतंत्र पर आक्रमण करने का गंभीर आरोप एक बार फिर लगाया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि यह ‘क्लीयरली वोट चोरी’ है, जिसमें अकेले हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, यानी हर आठ में से एक वोट फ़र्ज़ी है।
मुख्य आरोप और दावे
वोट चोरी का प्रमाण: गांधी ने कहा कि उनकी टीम के पास ‘100 प्रतिशत सबूत’ हैं, जो बड़े पैमाने पर अनियमितताओं को दर्शाते हैं। अन्य राज्यों में भी संदेह: उन्होंने आशंका जताई कि इसी तरह की ‘वोट चोरी’ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुई है।
बीजेपी-EC का ‘सिस्टम’: राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को बीजेपी और चुनाव आयोग (EC) का एक सुनियोजित ‘सिस्टम’ बताया। उन्होंने इसे वोट कवर-अप करने और संस्थागत (इंस्टीट्यूशनलाइज) बनाने का तरीक़ा कहा।
संविधान पर हमला: उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है” और यह डॉ. आंबेडकर के संविधान पर हमला है।
सीधी भागीदारी: गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ज्ञानेश जी पर सीधी साझेदारी में इस कार्य को करने का आरोप लगाया, जिससे ‘भारत माता का नुक़सान हो रहा है’।
विवादित ‘मकान नंबर 265’
कांग्रेस नेता ने मतदाता धोखाधड़ी पर अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में मकान नंबर 265 का ज़िक्र किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस एक ही पते पर 501 मतदाता पंजीकृत थे। यह संपत्ति स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व नगर पार्षद सुंदर सिंह की बताई जा रही है, जिससे बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनके पास और भी विस्तृत जानकारी है, जिसे वे धीरे-धीरे सार्वजनिक करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
