जुबिली स्पेशल डेस्क
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार में जारी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चोरी छुपकर होती थी, लेकिन अब SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर खुलेआम वोट चोरी की जा रही है।
राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी कानून में बदलाव क्यों किया और चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए 2023 में नया कानून क्यों लाया गया। उन्होंने कहा, “ये सब इसलिए किया गया ताकि कोई चुनाव आयुक्त पर सवाल न उठा सके, क्योंकि वे सत्ता के साथ मिलकर चोरी कर रहे हैं। बिहार में हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
‘नए मतदाताओं से भाजपा को फायदा’
राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ दिलाने के लिए आयोग ने करीब 1 करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए। उन्होंने कहा, “हमारे वोट कम नहीं हुए, लेकिन नए मतदाता अचानक भाजपा के खाते में आ गए। जब हमने आयोग से पूछा कि ये नए मतदाता कौन हैं और कहां से आए, तो कोई जवाब नहीं मिला। न ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दी और न ही मतदाता सूची।”
कांग्रेस का चुनाव आयोग पर हमला
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने निष्पक्षता की जगह भाजपा की भाषा बोली। पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग न सिर्फ वोट चोरी में शामिल है बल्कि अहंकारी रवैये से काम भी कर रहा है।
हमने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू की है। ये यात्रा हमने इसलिए शुरू की है, क्योंकि काफी समय से लोगों को शक है कि चुनाव में चोरी हो रही है।
• महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन जीतता है, लेकिन जब 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव होता है तो BJP जीत जाती है।
• हमने… pic.twitter.com/Fs1XvBdXvX
— Congress (@INCIndia) August 17, 2025