जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार राघव चड्ढा ने 13 मई सगाई कर ली है। उनकी सगाई का गवाह दिल्ली के कपूरथला हाउस बना है, जहां पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति के बड़े चेहरों ने हिस्सा लिया।

पूरा कपूरथला हाउस फूलों और रोशनियों से नहाया हुआ नजर आया। इस बीच सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
View this post on Instagram
राघव-परिणीति शनिवार को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रिंग शेयर किया। प्रोग्राम की शुरुआत सिखों की पारंपरिक प्रार्थना ‘अरदास’ से हुई। भजन गायन होने के बाद गुरुद्वारे का रुख किया गया।

परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि परिणीति के साथ मंगेतर राघव चड्ढा पर नजर आ रहे हैं। अब बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से लेकर फैंस कपल को बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
