Friday - 12 January 2024 - 3:40 PM

पाकिस्तानी पायलेट ले रहे हैं राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग, भारत के लिए खतरे की घंटी

जुबिली डेस्क

भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। देश में राफेल डील को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तानी पायलेट राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

हालांकि यह प्लेन बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट ने ऐसी खबर से इनकार किया है लेकिन एविएशन सेक्टर की खबरों पर केंद्रित एक स्वतंत्र वेबसाइट ainonline.com में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तानी पायलटों के पहले बैच को नवंबर 2017 में ट्रेनिंग दी गई थी।

पाकिस्तानी पायलेट को ट्रेनिंग ले रहे हैं, इसका खुलासा एक स्वतंत्र वेबसाइट ainonline.com ने किया है। छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तानी पायलटों के पहले बैच कों ट्रेनिंग नवंबर 2017 में दी गई थी।

खबरों को मानें तो कतर एयरफोर्स की ओर से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान के पायलटों को राफेल फाइटर प्लेन की उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है। इसे फरवरी माह में ही कतर को सौंपा गया है।

खबर के मुताबिक कतर को पहला राफेल फाइटर प्लेन 6 फरवरी को सौंपा गया था। दसॉल्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कतर ने मई 2015 में 24 राफेल खरीदने के लिए समझौता किया था।

इसके बाद दिसंबर 2017 में उसने 12 और राफेल फाइटर प्लेन खरीदने का ऑर्डर दिया था। इसमें पहले 24 विमानों का सौदा 6.3 बिलियन यूरो का हुआ था।

पहले भी जाते रहे हैं पाक अधिकारी

बताते चले कई दशकों से पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को मध्य पूर्व के देशों की सेनाओं में संचालन के लिए भेजा जाता रहा है। इसके अलावा को सेना से जुड़े सामानों की आपूर्ति भी इन देशों से होती है।

जनवरी 2018 में पाकिस्तान से संचालित न्यूज वेबसाइट www.thenews.com.pk  ने रिपोर्ट छापी थी कि कतर एयरफोर्स के कमांडर ने इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी एयरफोर्स के मुख्यालय का दौरा किया है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से दोनों देशों के सैन्य समर्थन और मिलिट्री ट्रेनिंग की बात कही थी।

भारत को सितंबर में मिलेगा राफेल विमान

भारत को इस साल सितंबर में राफेल फाइटर प्लेन मिलेगा, लेकिन पाकिस्तान के पायलटों को ट्रेनिंग वाली खबर परेशान करने वाली है। जिन क्षमताओं से लैस राफेल भारत को सौंपा जा रहा है लगभग उन्हीं खूबियों वाला विमान कतर एयरफोर्स को भी सौंपा गया है।

इससे नुकसान यह है कि पाकिस्तान के पायलटों को कम से कम इस बात का तो पता ही चल ही जाएगा कि राफेल के हमले से किस तरह बचाव किया जाए। इस विमान की सबसे बड़ी खासियत इसके राडार हैं। इसकी मदद से पायलट को निशाना साधने और एक साथ कई हमले कर सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com